Header Ads

Rajasthan Geography IMPORTANT Questions and Answer in Hindi राजस्थान भूगोल के प्रश्न व उत्तर हिन्दी में

SET NO 3


201
उत्पादन क्षमता की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना
निम्बाहेड़ा (चित्तोडगढ़) जे.के. सीमेंट
202
टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना
कांकरोली (राजसमन्द)
203
बॉल बियरिंग का सबसे बड़ा कारखाना
जयपुर, नेशनल बॉल बियरिंग कम्पनी
204
केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड
जोधपुर
205
राजस्थान का मैनचेस्टर/वस्त्रनगरी
भीलवाड़ा
206
मसूरिया डोरियाँ की साड़ियाँ
कैथून (कोटा)
207
पॉवरलूम उद्योग में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाईन
भीलवाड़ा
208
गलीचा उद्योग में प्रथम कंप्यूटर एडेड कारपेट डिजाईन सेट
जयपुर
209
कूलर उद्योग के लिए प्रसिद्ध जिला
बीकानेर
210
हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (HMT)
अजमेर में, 1967 में चेकोस्लोवाकिया की मदद से
211
सर्वाधित प्रदूषित जिले
कोटा, बारां
212
चमड़ा (लेदर) कॉम्पलेक्स
मानपुरा मानचेड़ी (जयपुर)
213
मसाला उद्योग में अग्रणी जिले
बारां, कोटा
214
30 हजार टन क्षमता वाला तम्बा गलाने का संयत्र 
खेतड़ी (झुंझुनू)
215
टंगस्टन हेतु प्रसिद्ध स्थल
डेगाना (नागौर), वाल्दा क्षेत्र (सिरोही)
216
लवाण की दरियां
दौसा
217
किस फसल को बणीयाँ कहते है
कपास/ व्यापारिक फसल / सफेद सोना
218
राष्ट्रिय सरसों अनुसंधान केंद्र
सेवर (भरतपुर)
219
होहोबा फार्म
ढंड (जयपुर), फतेहपुर (सीकर)
220
टसर विकास कार्यक्रम से सम्बंधित जिले
कोटा, उदयपुर, बाँसवाड़ा, 1986 ई. में अर्जुन वृक्ष लगाये गए। यह कार्यक्रम डूंगरपुर, उदयपुर में भी संचालित है।
221
राजस्थान का अन्न भण्डार
श्रीगंगानगर
222
राज्य खेल
बास्केटबॉल
223
राजस्थान के सर्वाधिक निकट बंदरगाह
कांदला (गुजरात)
224
मिशन एंटी पोचिंग
रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट में लुप्त हुए बाघों की जाँच हेतु
225
साइबेरियन सारस
केवलादेव घना पक्षी विहार (भरतपुर) में
226
अभ्रक की ईंटों के उत्पादन में प्रथम जिला
भीलवाड़ा
227
राजस्थान का अंडमान
जैसलमेर
228
राजस्थान का नागपुर
झालावाड़
229
टेराकोटा मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध स्थान
मोलेला गाँव (राजसमन्द) मोहनलाल इसके प्रसिद्ध कलाकार
230
प्रोजेक्ट जलधारा
चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में लक्ष्मी निवास मित्तल के सहयोग से
231
हाल ही में पीले रंग के ग्रेनईट
नसौली गाँव (जालौर) से मिले।
232
जीरा व इसबगोल उत्पादन में प्रथम
जालौर
233
टमाटर उत्पादन में प्रथम
जयपुर
234
बटबड़ पक्षी (रेत का तीतर) के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण्य
गजनेर अभ्यारण्य (बीकानेर), इसे इम्पीरियल सैंड ग्राउव्ज भी कहते है
235
राज्य का पहला पशु चिकित्सा कॉलेज
बीकानेर
236
खेजड़ी का स्थानीय नाम
जांटी
237
सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल
श्रीगंगानगर
238
सर्वाधिक सकल कृषिगत क्षेत्रफल
बाड़मेर में
239
न्यूनतम सिंचित क्षेत्रफल
राजसमन्द
240
28 वां, 29 वां व 30 वां जिला
तीनो जिले 10 अप्रैल 1991 में बने। वर्णक्रम के अनुसार स्थान दिया गया
28 वां जिला – बारां (कोटा से)
29 वां जिला – दौसा (जयपुर से)
30 वां जिला – राजसमन्द (उदयपुर से)
241
भरतपुर संभाग में सम्मिलित जिले
4 जून 2005 को, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली
242
सौंफ उत्पादन में प्रथम जिला
टोंक
243
आलू उत्पादन में प्रथम जिला
कोटा
244
तामड़ा/गारनेट उत्पादन में प्रथम जिला
टोंक
245
राज्य का पहला सौर ऊर्जा संयत्र
गौरीर (झुंझुनू) 100 kw क्षमता वाला
246
BITS
बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (झुंझुनू) 1964 में यह राजस्थान में पहला डीम्ड विश्वविद्यालय बना
247
CEERI
सेण्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट पिलानी (झुंझुनू)
248
बादल विलास
जैसलमेर किले के दक्षिण में स्थित मंजिला बादलों को छुते हुए प्रतीत होती है। इस ईमारत का निर्माण सिलावरियों ने अपनी सम्पूर्ण क्षमता के साथ कर 1830 ई. में जैसलमेर के तत्कालीन रावल श्री बेरीसाल सिंह को भेंट में दिया।
249
वरुण गाँव कहाँ है जहाँ की बकरियां प्रसिद्ध है
नागौर
250
पहला EPIP
सीतापुर (जयपुर)  EPIP – निर्यात संवर्धन ओद्योगिक पार्क
251
दूसरा EPIP
बोरानाड़ा (जोधपुर)
252
तीसरा EPIP
नीमराणा (अलवर)
253
थार के मरुस्थल का कुल क्षेत्रफल
2 लाख 13 हजार वर्ग किमी. (राजस्थान में 1 लाख 75 हजार वर्ग किमी.)
254
मालखेत की पहाड़ियाँ
सीकर
255
पश्चिम राजस्थान में प्रमुखता से पाये जाने वाला जहरीला साँप
पीवणा
256
पहाड़ों की नगरी
डूंगरपुर
257
जलवायु की दृष्टि से राजस्थान किस कटिबंध में
उपोष्ण कटिबंध
258
पाकिस्तान के वे जिले जो राजस्थान की सीमा पर है
बहावलपुर, खैरपुर, मीरपुर
259
सर्वाधिक पाइराट्स खनिज
सलादीपुर (सीकर)
260
काँच उद्योग
धौलपुर
261
ब्ल्यू पॉटरी
जयपुर
262
ब्लैक पॉटरी
कोटा
263
कागजी (पतले बर्तन बनाने की कला) पेपरी पॉटरी
अलवर
264
किस पेड़ की पत्तियों से बीड़ी बनती है
तेंदु वृक्ष
265
किस पेड़ की छाल से कत्था
खैर वृक्ष
266
कांसे से बर्तन कहाँ पर बनते है ?
भीलवाड़ा
267
सिमको रेलवे वेगन फैक्ट्री
भरतपुर
268
नाइट्रोजन गैस पर आधारित यूरिया बनाने का कारखाना
गढ़ेपान (कोटा)
269
सड़क नीति की घोषणा करने में राजस्थान का स्थान
प्रथम, 1994 में
270
सर्वाधिक लम्बी सड़कों वाला जिला
बाड़मेर
271
न्यूनतम सड़क वाला जिला
धौलपुर
272
सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गाँव वाला जिला
गंगानगर
273
सड़कों से जुड़े न्यूनतम गाँव वाला जिला
सिरोही
274
सड़कों से जुड़े सर्वाधिक पंचायत मुख्यालय वाला जिला
उदयपुर
275
सड़कों से जुड़े न्यूनतम पंचायत मुख्यालय वाला जिला
जैसलमेर
276
सड़कों का सर्वाधिक घनत्व
राजसमन्द
277
सड़कों का न्यूनतम घनत्व
जैसलमेर
278
देश का पहला 6 लेन हाईवे
किशनगढ़ से जयपुर, NH-8
279
राज्य हाईवे की संख्या
85 (लम्बाई 11758 किमी.)
280
राष्ट्रिय राजमार्ग की संख्या
21
281
राजस्थान का शिमला
माउन्ट आबू
282
सर्वाधिक राष्ट्रिय राजमार्ग वाला जिला
जयपुर (6) (NH-8, 11, 12, 11A, 11AA, 11C)
283
राजस्थान में कितने रेलवे जोने व मण्डल
जोन - 2, मण्डल – 5
284
रेलमार्ग की दृष्टि से देश में राजस्थान का स्थान
12 वां
285
विमान भवन
जयपुर में राजपरिवार के निजी सैलून रखने का स्थान
286
हाथी गाँव
कुंडा ग्राम (आमेर, जयपुर)
287
राजस्थान का निजी क्षेत्र का प्रथम रोप वे
सुन्धा पर्वत (भीनमाल, जालौर)
288
TAF का पूरा नाम
टूरिस्ट असिसटेंट फोर्स (पर्यटक सहायता बल)
289
सर्वाधिक खड़ीन सिंचाई 
जैसलमेर
290
गर्मियों में सर्वाधिक आंधीया
गंगानगर
291
गर्मियों में न्यूनतम आंधीया
झालावाड़
292
गर्मियों  में सर्वाधिक गर्मी
चूरू
293
सर्दियों में सर्वाधिक सर्दी
चूरू
294
न्यूनतम तापान्तर वाला जिला
डूंगरपुर
295
सर्वाधिक तापान्तर वाला क्षेत्र
पश्चिमी राजस्थान (जैसलमेर, बाड़मेर)
296
वार्षिक वर्षा में सर्वाधिक विषमता वाला क्षेत्र
पश्चिमी राजस्थान (जैसलमेर, बाड़मेर)
297
पवनों की दिशा में सामानांतर बनने वाले बालुका स्तूप
अनुदैधर्य
298
पवनों की दिशा में समकोण बनाने वाले बालुका स्तूप
अनुप्रस्थ
299
मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर
चिड़िया टूंक की पहाड़ी
300
जैसलमेर दुर्ग किस पहाड़ी पर
त्रिकुट पहाड़ी पर

2 comments:

Powered by Blogger.